Home State कपड़ो का घेरा बना चलती ट्रैन में कराई गयी महिला की डिलीवरी

कपड़ो का घेरा बना चलती ट्रैन में कराई गयी महिला की डिलीवरी

1417
0

बक्सर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हृतेश शायद ही ट्रेन के इस सफर को कभी भूल पाएंगे ।गौरतलब है क़ि हृतेश पूर्वा एक्सप्रेस से अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ दुर्गापुर से कानपुर जा रहे थे। अचानक ज्योति के पेट में दर्द होना शुरू हुआ। आननफानन में ट्रेन के बोगी में कपड़ों का घेरा बनाया गया और महिला ने स्टेशन पर ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद बच्चे और मां को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली ज्योति देवी (28) अपने पति हृतेश के साथ शुक्रवार को पूर्वा एक्सप्रेस से दुर्गापुर से कानपुर जा रही थीं।आरा रेलवे स्टेशन से गाड़ी के खुलते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना बक्सर स्टेशन के अधिकारियों को दे दी।

पुलिस बल ने की महिला डॉक्टर क़ि व्यवस्था
बक्सर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले ही रेलवे पुलिस बल के जवानों ने महिला डॉक्टर की व्यवस्था कर दी थी। ट्रेन बोगी में ही कपड़ों से एक घेरा बना लिया गया और महिला यात्री ने बक्सर स्टेशन पर ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। बक्सर रेल पुलिस के प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में प्राथमिक उपचार के बाद रेल पुलिस के जवानों ने जच्चा-बच्चा दोनों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया और आधा घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

जुड़वा बच्चे को पाकर हृतेश को खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके जीवन में आज का दिन सबसे खुशी का दिन है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। वर्तमान में उनके देखरेख की जरूरत है। एक-दो दिनों बाद ज्योति को छुट्टी दे दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here