Home National कम वोट होने की वजह से बीजेपी परेशान

कम वोट होने की वजह से बीजेपी परेशान

1341
0

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान हुआ है। मतदाताओं की उदासीनता से राजनीतिक पार्टियां खासा परेशान हैं, विशेषकर मतदान का कम प्रतिशत बीजेपी के लिए चिंता का सबब बन गया है। शायद यही वजह है कि दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले शनिवार देर रात तक भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली दफ्तर में बैठक चलती रही। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे।पी। नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रभारी नित्यानंद राय और कई नेता मौजूद थे। बैठक में दिल्ली की हर एक सीट की समीक्षा की गई।

रात भर चला बीजेपी में मंथन का दौर
दिल्ली में चुनाव खत्म होने के बाद सभी एग्जिट पोल में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की भविष्यवाणी की गई है, वहीं बीजेपी नेता इसे लेकर पसोपेश में हैं। रविवार तड़के 3 बजे तक चली बैठक में कम मतदान पर भी चर्चा हुई। पार्टी के कई नेताओं को लग रहा है कि मतदान में गिरावट की वजह मध्यम वर्ग की उदासीनता है। पार्टी को लगता है कि उसे इसका सीधा नुकसान होगा। क्योंकि मध्यमवर्ग भारतीय जनता पार्टी का काडर रहा है।

पिछली बार से 5 प्रतिशत कम हुआ मतदान
पिछले चुनाव में बीजेपी को 33 फीसदी वोट मिले थे। पार्टी नेता मान रहे हैं कि शनिवार को लोगों को घरों से निकालकर बूथों पर लाने में बहुत परेशानी हुई। पहले ही बूथ कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए निर्देश दिए गए थे और सांसदों को उनके काम करने पर ध्यान रखने की हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 5 फीसदी कम मतदान हुआ है।

मतदान के दौरान महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के रणनीतिकार इस बात का विश्लेषण करने में जुटे हैं कि लोगों ने घरों के मालिकाना हक पर मतदान किया या फिर अरविंद केजरीवाल के मुफ्त पानी-बिजली योजना पर। इसी तरह से झुग्गी-झोपड़ी और स्लम क्षेत्रों में मतदान के दौरान महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा देखी गई। पार्टी नेता यह भी मान रहे हैं कि बीजेपी के ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना को ठीक तरीके से लोगों तक पहुंचाया नहीं गया। कई जगह इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर अफवाह फैलाई गई। इसका सीधा नुकसान बीजेपी को होता दिख रहा है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा
दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता ने बताया है कि जनता में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस योजना के बारे में अफवाह फैलाई और लोगों को बताया कि इससे उनका पुश्तैनी मकान उनके हाथ से निकल जाएगा। कम वोट पर बीजेपी कुछ भी खुलकर बोलने से बच रही है, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों को पार्टी गलत बता रही है। दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘एग्जिट पोल इक्जेक्ट पोल नहीं है, 11 फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे, उसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती दिखेगी।’ इस बीच पार्टी ने सभी 13 हजार बूथों से ब्यौरे मंगवाए हैं, जिन पर पार्टी देर शाम विश्लेषण करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here