बेंगलुरु। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के मध्य लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर चली आ रही खींचतान थमती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ध्यान आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक सीटें जीतने पर है।
उन्होंने कहा कि जेडीएस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये कोई मुद्दा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कुमारस्वामी की जनता दल सेक्युलर को आठ सीटे देने पर सहमति बन सकती है, जबकि जेडीएस 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
हालांकि जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और 9 सीटों की मांग की थी। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सीटें जीतने की संभावनाओं को देख रहे हैं और जेडीएस के खाते में 9 से 10 सीटें आ सकती हैं बाकि सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इसके पहले, कांग्रेस 28 में से केवल 6 सीटें ही जेडीएस को देने के पक्ष में थी।
कांग्रेस और जेडीएस दोनों की नजरें मैसूर, चित्रदुर्ग और तुमकुर जैसी सीटों पर हैं। कौन सा दल इन सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर दोनों दलों के बीच अभी सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जेडीएस जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, उसपर सहमति बन सकती है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि उनके पिता एचडी देवगौड़ा के मंड्या से चुनाव लड़ने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि फिलहाल वे कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे। दूसरी तरफ, कांग्रेस-जेडीएस के सीटों के बंटवारे पर भारतीय जनता पार्टी ने भी नजरें जमाई हैं।