अलीगढ़ । बीते दिन पीमए नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में चुनावी सभा को अभिभाषित किया। उन्होंने कहा की जो लोग अकेले 40 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे, वो भी प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद रखते हैं । पीएम ने विपक्षी दलो पर कटाक्ष करते हुए कहा की पहले चरण के चुनाव के बाद विपक्ष का टिकना भी मुश्किल है और आने वाले नतीजे भी अलीगढ़ से ताला खरीदने पर मजबूर कर देंगे। इससे पहले मोदी ने रविवार को जम्मू के कठुआ में हुई चुनावी सभा से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तीखा प्रहार किया।
जलियांवाला बाग काण्ड पर भी की राजनीति
प्रधानमंत्री ने कठुआ में कहा, ‘‘मैं कल की ही बात बताता हूं। हमारे पड़ोस की घटना है। पूरा देश जलियांवाला बाग के 100 साल पूरे होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था, लेकिन इस अवसर पर भी कांग्रेस ने राजनीति कर ही डाली। देश के उपराष्ट्रपति जलियांवाला बाग गए थे, लेकिन सरकार के इस अधिकृत कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री गायब थे क्योंकि वे परिवार की भक्ति में जुटे थे। वे राहुल के साथ तो जालियांवाला बाग गए, लेकिन उपराष्ट्रपति के साथ उन्होंने जाना ठीक नहीं समझा।’’
और भी बहुत कुछ बोले मोदी
इस बार जम्मू-कश्मीर अपना सांसद नहीं चुन रहा, बल्कि नए भारत की अपनी नीति पर मुहर भी लगा रहा है। आपने देखा होगा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट किस तरह खुल के सामने आ गई।
कांग्रेस और उसके साथी, जम्मू कश्मीर के वंशवादी परिवार चाहे जितनी कोशिश कर लें, मोदी उनके सामने दीवार बनकर खड़ा है। मैं तीन-तीन पीढ़ी से यहां कब्जा जमाकर बैठे अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार को कहना चाहता हूं- यह मोदी है न बिकता है, न झुकता है, न डरता है।
कांग्रेस ने कभी सेना के पराक्रम और कौशल पर भरोसा नहीं किया। कांग्रेस के लिए यह सेना एक कमाई का साधन है। चाहे बोफोर्स हो, सबमरीन हो, हेलिकॉप्टर हो, मलाई खाने में उनका कोई जोड़ ही नहीं।
कांग्रेस के खून में ऐसे जर्म्स घुस गए हैं कि वह कह रही है जम्मू-कश्मीर से सेना हटा देगी। क्या जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की इच्छा के बिना यह हो सकता है? यह आपकी पीठ में छुरा घोंपने का काम है।
आज भले ही कांग्रेस कश्मीरी पंडितों का नाम लेने से घबरा रही हो, लेकिन यह चौकीदार उन्हें उनकी जमीन दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह काम शुरू हो चुका है। जो लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से यहां आए हैं हम उनकी नागरिकता के लिए भी काम कर रहे हैं।
कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा सीट जीतने का दावा
पीएम बोले ‘‘मैंने पूरा देश का भ्रमण किया है और मैं 2014 से ज्यादा लहर देख रहा हूं। मैं जितने भी सर्वे देख रहा हूं उनमें जितनी सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं उससे तिगुनी सीटें भाजपा को मिल रही हैं। इसलिए अब कांग्रेस का बचना मुश्किल है।’’
लोगों को अब सबका साथ और सबका विकास चाहिए
मोदी बोले “ये लोग जमीन से इतना कट चुके हैं कि पता भी नहीं कि पूरे पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोग बारीकी से देख रहे हैं। जिस उत्तरप्रदेश में चाय की दुकानों पर सरकारें बनती हैं उसे सपा और बसपा ने समझने में भूल कर दी। जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं चाहिए। लोगों को विकास चाहिए। पिछला विधानसभा उन्हें बता चुका है लोगों को सबका साथ और सबका विकास पसंद है। ये लोग सच्चाई स्वीकार नहीं कर रहे। इस बार के चुनावी नतीजे इन्हें ताला खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे।”
सपा-बसपा पर कसा तंज
सपा और बसपा पर प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा की “पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है। अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है। कुछ लोगों को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार। उत्तरप्रदेश ने राजनीति का वह दौर भी देखा है, जब बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते उन्हें भी धोखा दे दिया गया। मोदी का मिशन है- आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी को हटाना।”