Home Entertainment किसान आंदोलन पर बोलना कंगना को पड़ रहा है भारी, मिल रहीं...

किसान आंदोलन पर बोलना कंगना को पड़ रहा है भारी, मिल रहीं धमकियां

225
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत में अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार हर किसी को है, लेकिन कुछ भी बोलने से पहले मर्यादाओं का पालन भी उतना ही जरूरी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को आरोप लगाया कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। अभिनेत्री ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर भी कटाक्ष किया। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं। रेप और जान से मारने की धमकी मिली हैं , इसलिए मेरा हक बनता है कि अपने देश से कुछ सवाल करूं।”

किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने दावा करते हुए कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। आतंकवादियों ने भी इसमें भाग लेना शुरू कर दिया है। मैंने पंजाब में अपनी स्कूल की पढ़ाई की है। मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते। वे देश को विभाजित नहीं करना चाहते। वे देश से प्यार करते हैं।”

अगर इस बात के लिए कंगना को रेप और जान से मारने की धमकी मिली है तो निश्चित रूप से ये शर्मनाक है। किसानों का दर्द हर भारतीय का दर्द है। किसानों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, फिर उनके बीच में राजनीति करने वाले और अपने गलत मंसूबों को थोपने वाले निश्चित रूप से देशद्रोही की श्रेणी में आते है। साथ ही एक महिला को धमकी देना एक कायरता पूर्ण कार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here