एंटरटेनमेंट डेस्क। ऐक्टर हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा एक-दूसरे को पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे थे। इससे पहले यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता था लेकिन इनकी ब्रेक-अप की खबर से फैन्स भी हैरान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने हर्षवर्धन और किम के बीच जबर्दस्त झगड़ा हुआ था। इसी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
अब तक किसी ने भी अपने ब्रेक-अप के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा है लेकिन हर्षवर्धन के पीआर ने इनके ब्रेकअप की बात मीडिया को कन्फर्म कर दी है। बता दें कि दिसंबर 2017 में पहली बार हर्षवर्धन और किम के डेटिंग करने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद कई मौकों पर इन्हें साथ देखा गया था।
तलाक़ शुदा थी किम शर्मा
बाद में इस कपल ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया था। बाद में हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में भी अपनी रिलेशनशिप को खुलकर स्वीकार किया था। वैसे बता दें कि कभी क्रिकेटर युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड रहीं किम शर्मा की शादी कीनिया के बिजनसमैन अली पुंजानी से हुई थी लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।