Home National कोरोनावायरस: देश के 14 हजार से अधिक मामलों में 30% केस मरकज...

कोरोनावायरस: देश के 14 हजार से अधिक मामलों में 30% केस मरकज की वजह से

1102
0

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कुल 14,378 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें 4,291 यानी 29.8% संक्रमित तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। जमात के सदस्यों के चलते 23 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैला। तमिलनाडु में 84%, दिल्ली में 63%, तेलंगाना में 79%, आंध्रप्रदेश में 61% और उत्तर प्रदेश के 59% संक्रमित तब्लीगी जमात से हैं या इनके संपर्क में आए थे। सरकार के मुताबिक, देश के 47 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस नहीं मिला है।

देश में संक्रमण से मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश में संक्रमण से मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है। यह अन्य कई देशों के मुकाबले काफी कम है। अभी तक हुई कुल मौतों में 83% बुजुर्ग थे या फिर उन्हें अन्य बीमारियां थीं। अग्रवाल ने बताया कि 23 राज्यों के 47 जिलों में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है। यहां पिछले 28 दिन में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। इसके अलावा 45 जिले ऐसे भी हैं, जहां 14 दिन से कोई केस सामने नहीं आया है। वहीं, सिर्फ 3 जिलों में 14 दिन के बाद नए केस मिल रहे हैं। यह एक लड़ाई है इसलिए हमें हर दिन अपने आप को तैयार रखना पड़ेगा।

विदेशी नागरिकों के वीजा की बढ़ेगी अवधि
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पीएस श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को सरकार ने राहत दी है। इनकी वीजा अवधि 3 मई तक बढ़ाई जाएगी। विदेशी नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और कहा कि इन पर कोई पेनाल्टी भी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि अगर विदेशी नागरिकों को एक्जिट परमिट की जरूरत है तो इसके लिए भी वे 17 मई तक आवेदन दे सकते हैं। कोई भी नागरिक 1930 और 1944 नंबर डायल कर सरकार से सहायता मांग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here