न्यूज़ डेस्क। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केरल में कोरोना के पांच और तमिलनाडु में एक पॉजिटिव केस सामने आया है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 40 पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। ये सभी मामले पथानामथिट्टा जिले में सामने आए हैं। यहां हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे थे। इनको कोराना का संक्रमण था और इसकी वजह से दो अन्य लोग भी वायरस से संक्रमित हो गए।
ट्रंप के कार्यक्रम में कोरोना संक्रमित शामिल, हड़कंप
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप के कार्यक्रम में कोराना संक्रमित के पहुंचने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया। अमेरिका में शीर्ष राजनीतिक कंजर्वेटिव्स के एक सम्मेलन में यह शख्स शरीक हुआ। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी शामिल हुए थे। वाशिंगटन के पास 26-29 फरवरी को हुए इस कार्यक्रम में वाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के आयोजक अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन ने ट्वीट किया, ‘यह वायरस सम्मेलन से पहले फैला था। न्यू जर्सी के एक अस्पताल ने व्यक्ति की जांच की और पॉजिटिव नतीजे की घोषणा की।’ इस व्यक्ति को अलग रखा गया है और वह न्यू जर्सी में डॉक्टरों की निगरानी में है। बयान में कहा गया है, ‘इस व्यक्ति का राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति से कोई संपर्क नहीं था और वह मुख्य सभागार में कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ।’
अर्जेंटीना में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत
अर्जेंटीना में कोरोना वायरस संक्रमण से 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। लातिन अमेरिकी देश में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज ब्यूनस आयर्स में रहते थे। वह हाल में यूरोप की यात्रा पर गए थे, जहां से लौटने के बाद, उन्हें जुकाम, बुखार और गले में तकलीफ होने की समस्या हुई थी। इसके बाद उनके खून के नमूनों की जांच की गई तो उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा पेरू में शनिवार को कोविड -19 के पांच नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के छह मामले हो गए हैं।
मेडिकल मास्क के विज्ञापनों पर फेसबुक लगाएगा प्रतिबंध
फेसबुक ने चेहरे पर लगाए जाने वाले मेडिकल मास्क संबंधी विज्ञापनों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। कोरोना के बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैल रही अफवाहों को रोकने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि इस फैसले के तहत सोशल मीडिया मंच पर विज्ञापनों पर रोक लगने के साथ साथ फेसबुक मार्केटप्लेस पर कमर्शल उद्देश्य से भी पोस्ट डालने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। फेसबुक ने कहा कि वह आगामी कुछ दिनों में प्रतिबंध लगाना शुरू करेगा।
इटली में सख्त पाबंदियां
इस बीच इटली ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत देश भर में संग्रहालय, सिनेमा और थिअटर बंद कर दिए हैं। उत्तरी इटली में लाखों लोगों को रविवार तड़के जबरन अलग-थलग कर दिया गया। घातक वायरस को फैलने से रोकने के सरकार के कठोर प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने बताया कि उन्होंने वेनिस और मिलान समेत उत्तरी इटली के बड़े हिस्सों में आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की योजना पर दस्तखत किए हैं।
देश में कोरोना के 40 पॉजिटिव केस
भारत सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं उनमें इटली के 16 नागरिक हैं। इसके अलावा केरल में 5, तमिलनाडु में 2, आगरा में 6, दिल्ली में 3, नोएडा, गाजियाबाद और तेलंगाना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। तमिलनाडु ही हेल्थ सेक्रटरी बीला राजेश ने बताया कि एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है और उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1086 संदिग्ध मरीजों को घर में आइसोलेट करके रखा गया है।
J&K में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस
शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया। वहीं, अमृतसर में भी 2 संदिग्ध केस मिले हैं। ये दोनों केस शुरुआती जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ही मरीज हाल ही में इटली गए थे और दोनों ही होशियारपुर के रहने वाले हैं। अब उनके सैंपल को फाइनल टेस्ट के लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है। वहीं, लद्दाख और तमिलनाडु में भी कोरोना के दो-दो पॉजिटिव केस का पता चला है।