Home MOST POPULAR कोरोना वायरस: भारत में अब तक 31 मामलों की पुष्टि

कोरोना वायरस: भारत में अब तक 31 मामलों की पुष्टि

1734
0

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का नया मामला दिल्ली के उत्तम नगर में सामने आया है। हाल ही में थाइलैंड और मलेशिया से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले, गुरुवार को गाजियाबाद के एक 57 साल के शख्स में इस जानलेवा वायरस की पुष्टि हुई थी। वह हाल ही में ईरान की यात्रा से लौटा था। हालांकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है। दरअसल, शुरुआती जांच में 23 अन्य लोगों में इस खतरनाक वायरस की मौजूदगी के संकेत मिले हैं और अब स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके दोबारा टेस्ट के नतीजों का इंतजार है।

गाजियाबाद वाले शख्स को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। उसकी पत्नी और बेटे को गाजियाबाद के ही एएजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उस शख्स के 3 कर्मचारियों को घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

50 के पार हो सकता है आंकड़ा
23 अन्य लोग जिनमें कोरोना वायरस की मौजूदगी के संकेत मिले हैं, उनके सैंपल को फाइनल टेस्ट के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। शुरुआती जांच में इनमें कोरोना संक्रमण के संकेत मिले हैं। अगर फाइनल टेस्ट में भी ये पॉजिटिव पाए जाते हैं तो भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 50 को पार कर जाएंगे। सूत्रों ने बताया, ‘इनमें से (अन्य 23 मामले) कई के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की आशंका है और उन्हें भी आइसोलेशन में रखा जा सकता है।’

रैपिड रिस्पॉन्स टीमों के गठन के आदेश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर आगाह किया है कि प्रभावित देशों की यात्रा करने वालों के अलावा भी अन्य लोगों में इसके पाने के संकेत मिल रहे हैं। हेल्थ अथॉरिटीज की निगाह उन लोगों पर है जो हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों से होकर आए हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर इसके संक्रमण के मामले दब सकते हैं। लिहाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे जिले, ब्लॉक और गांव स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन करें।

अब तक 3,300 की मौत
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 96,000 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं।

सबसे ज्यादा केस दिल्ली-एनसीआर में
दिल्ली और एनसीआर में रैपिड रिस्पॉन्स टीमें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को ट्रेस कर रही हैं और उनकी जांच कर रही हैं। फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा केस दिल्ली-एनसीआर में ही हैं और मरीजों को राजधानी के अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है।

संक्रमण के शक में 3,452 लोग
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के शक में 3,452 लोगों के सैंपल को जांच के लिए लिया गया है। इनमें से 31 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया था कि 92 सैंपलों की जांच की प्रक्रिया चल रही है और 23 उन सैंपलों की फिर से जांच की जा रही है, जिनमें शुरुआती जांच में वायरस की मौजूदगी के संकेत मिले थे।

तेलंगाना के लिए थोड़ी राहत की बात है क्योंकि सूबे के जिन 2 लोगों के सैंपल को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया था, वे जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा, ‘कोविड-19 (कोरोना वायरस) के सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है।’ जिन 31 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें 16 इतालवी पर्यटक भी शामिल हैं। केरल के 3 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here