लखनऊ। यूपी में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सरकार ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश के 24 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की जांच होगी। यहां वायरोलॉजी लैब खोली जाएंगी। इसके अलावा जिन मंडलों में अभी राजकीय मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां भी लैब स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। जहां बीते 23 मार्च को सैंपल की टेस्टिंग की संख्या सिर्फ 72 थी और अब यह प्रतिदिन संख्या 3000 हो गई है। सरकार की कोशिश है कि लैब बढ़ाई जाएं और इसके साथ-साथ पूल टेस्टिंग पर भी जोर दिया जाए। प्रदेश में अब तक 936 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
वाराणसी शहर में शाम को कैंट सीओ मुश्ताक अहमद ने पिज्जा रेस्तरां में छापा मारकर 4 लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि यहां दुकानों का शटर बंद करके फूड की ऑनलाइन डिलीवरी की तैयारी की जा रही थी। रिकाॅर्ड में भी होम डिलीवरी करना पाया गया। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में फूड की ऑनलॉइन होम डिलीवरी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। कुछ दिनों के लिए स्विगी को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई थी, जो एक-दो दिन ही चला था। इसे बाद में बंद करा दिया गया। दूसरी ओर वाराणसी में सुबह बिना वजह सड़क पर उतरने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों को वापस घर भेजा।
बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात 7 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने इन सभी लोगों के इलाकों को चिह्नित करके हॉटस्पॉट के रूप में सील कर दिया है। अब जिले में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।
प्रयागराज हो सकता है ग्रीन जोन
वहीं प्रयागराज में कोरोना संक्रमित इंडोनेशियाई नागरिक के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सीएमओ ने जांच कर उसे स्वस्थ बताया है। देर रात उसे कोटवां-बनी स्थित कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल से करेली स्थित महबूबा गेस्टहाउस ले जाया गया। स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक प्रयागराज में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। अगले 14 दिन तक कोई मरीज नहीं मिलता है तो जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा।
कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। हर व्यक्ति को खाना मिले, कोई भूखा न रहे, इसके लिए शहरों में कम्युनिटी किचन चल रहा है। झांसी में नगर निगम द्वारा संचालित एक कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कमिश्नर सुभाषचंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने खुद खाना खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा और साफ सफाई की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद तक भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश के 49 जिलों में फैला कोरोनावायरस
उत्तरप्रदेश के 49 जनपदों में अब तक कुल 936 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें अब तक कुल 570 तब्लीगी जमात से हैं। प्रदेश में कोरोना के 98 नए केस मिले। इनमें 69 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 24,643 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 23,648 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 146 अंडर प्रोसेस हैं। प्रदेश में 56,878 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 29,659 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं 10,841 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।