Home National कोविड-19: 90 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच

कोविड-19: 90 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच

381
0

नई दिल्ली। एक जुलाई तक 90 लाख 56 हजार 173 नमूनों की जांच की गई। 2 जुलाई को भारत में कोविड-19 की अब तक हुई जांच की संख्या बढ़ कर 90 लाख से अधिक हो गई है।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ICMR के अधिकारियों ने यह भी बताया कि देश में कोविड-19 नमूनों की जांच के लिये अब कुल 1,065 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें 768 सार्वजनिक क्षेत्र में जबकि 297 निजी क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या में तेज गति से वृद्धि हो रही है।

देश की शीर्ष अनुसंधान संस्था ने कहा कि बुधवार को करीब 2,29,588 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ जांच की कुल संख्या बढ़ कर 90,56,173 पहुंच गई।आईसीएमआर ने कहा कि सिर्फ एक प्रयोगशाला, पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), से जांच शुरू हुआ था और लॉकडाउन की शुरूआत में यह 100 था।

25 मार्च को यह 1.5 लाख थी और अब यह प्रतिदिन तीन लाख से अधिक है।आगे चलकर 23 जून को आईसीएमआर ने 1,000 जांच प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 की जांच की संख्या जल्द ही एक करोड़ के आंकड़े को छू जाएगी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसमें मौजूद अड़चनों को भारत सरकार द्वारा दूर किये जाने के चलते यह संभव हुआ।

केंद्र सरकार ने बुधवार को एक अहम कदम की घोषणा करते हुए कहा था कि कोविड-19 जांच अब किसी पंजीकृत चिकित्सक की सलाह पर कराई जा सकती है और जरूरी नहीं है कि वह कोई सरकारी चिकित्सक ही हो। केंद्र द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों ने कोविड-19 की जांच बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here