नयी दिल्ली। सलमान खान की मेजबानी वाले बिग बॉस की जल्द शुरुआत होने वाली है। बिग बॉस 13 को लेकर कई तरह के नाम सामने आ रहे हैं। अब पॉर्न इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हम सबके सामने आया है। यह नाम है पॉर्नस्टार मिया खलीफा का।
खबर है कि मिया खलीफा ने बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बाजार में इस खबर के आते ही मिया खलीफा का एक पुराना ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में मिया खलीफा ने बिग बॉस में भाग लेने से इनकार किया था।
ध्यान रहे कि 2015 में भी मिया खलीफा के बिग बॉस में भाग लेने की बातें सामने आई थीं। इस दौरान मिया खलीफा ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि मैं चीजें साफ करना चाहती हूं, मैं गलती से भी भारत नहीं आऊंगी, तो ऐसे में जो भी यह कह रहा है कि मैंने बिग बॉस में आने में दिलचस्पी दिखाई है उसे तुरंत नौकरी से निकाल देना चाहिए।’
हालांकि, बिग बॉस में हमेशा चौंकाने वाले नाम आते रहे हैं। अगर मिया खलीफा इस बार बिग बॉस में आती हैं तो बड़ी बात होगी। लेकिन जब हम मिया के पुराने ट्वीट पर नजर डालते हैं तो उनके बिग बॉस में शामिल होने की उम्मीद न के बराबर लगती है।