Home Business क्या है IRCTC फ्लेक्सी फेयर सिस्टम?

क्या है IRCTC फ्लेक्सी फेयर सिस्टम?

362
0

बिज़नेस डेस्क। राजधानी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा सबसे लग्जरी और सुपरफास्ट ट्रेन सर्विसेज के तौर पर लॉन्च की गईं शुरुआती ट्रेनों में पहली थी। इसके बाद रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी लग्जरी और सुपरफास्ट ट्रेनें लॉन्च की। इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए इनके बेस फेयर पर आधारित फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम लॉन्च किया था।

पिछले साल रेलवे ने 15 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर सिस्टम खत्म कर दिया और अब तकरीबन 100 ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर वसूला जाता है। फ्लेक्सी फेयर सिस्टम या कहें डायनामिक प्राइसिंग में सुधार इसके लिए बनाई गई रिव्यू कमेटी की सिफारिशों, सीएजी की रिपोर्ट और यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर किए गए।
राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को टिकट बुकिंग को मोनेटाइज करने के इरादे से लागू किया गया। इसके अलावा ट्रेन रवाना होने का समय करीब आने पर बुक होने वाली टिकट से अतिरिक्त रेवेन्यू अर्जित करना भी इसका एक उद्देश्य था।

फ्लेक्सी फेयर कैसे काम करता है?
IRCTC के मुताबिक, जैसे ही हर बार 10 प्रतिशत सीटें बुक होती हैं, वैसे ही 10 प्रतिशत किराया बढ़ जाता है। हालांकि, ट्रेन के फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए के मौजूदा किराए में कोई बदलाव नहीं होता। आईआरसीटीसी का कहना है कि इसके अलावा दूसरे अतिरिक्त चार्जेज जैसे रिजर्वेशन चार्जेज, सुपरफास्ट चार्जेज, केटरिंग चार्जेज, सर्विस टैक्स अलग से वसूले जाएंगे। चार्ट बनने के समय खाली रह गई सीटों को करंट बुकिंग के लिए ऑफर किया जाएगा। करंट बुकिंग के तहत ट्रेन टिकटों को उस क्लास की आखिरी कीमतों पर बेचा जाएगा।

फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में इन ट्रेनों में तत्काल कोटा के लिए सीटों की मौजूदा लिमिट वर्तमान दिशा-निर्देशों के अनुसार ही तय होती है। हालांकि, कोई अतिरिक्त चार्ज जैसे तत्काल चार्जेज नहीं वसूले जाएंगे। तत्काल कोटे के तहत बुक होने वाली सभी क्लास (2S, SL, 2A, 3A और CC) की सीटों के लिए बेस फेयर की तुलना में 1।5 गुना चार्ज लिया जाता है।

आईआरसीटीसी के आदेश के मुताबिक, फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत बुक होने वाले टिकटों पर भारतीय रेलवे प्रीमियम तत्काल कोटा की सुविधा ऑफर नहीं करता। टिकट पर छूट किसी टिकट के बेस फेयर पर मिलने वाली छूट के हिसाब से होगी और मौजूदा रिफंड के नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। आईआरसीटीसी ने कहा कि बिना किसी बदलाव के ऊपर बताई गई कैटिगरी की ट्रेनों में सभी नियम व शर्तें लागू रहेंगी और सर्विस टैक्स भी दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही वसूला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here