एजुकेशन डेस्क। बुधवार यानी 19 जून, 2019 को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2019 जारी की गई है। दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में एक बार फिर मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ने अपनी जगह बनाई है। भारत से आईआईटी बॉम्बे टॉप पर है। टॉप 200 में भारत की आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी, बेंगलुरु शामिल है। आइए इस लिस्ट के मुताबिक आपको दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हैं।
मैसचूसिट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
क्यूएस रैंकिंग: 1
औसत फीस (अमेरिकी डॉलर): 48 हजार से 50 हजार
स्टैटस: प्राइवेट
रिसर्च: उच्च क्वॉलिटी
कुल छात्र: 11,145
स्थापना: 1861
कोर्स: पांच स्कूल-Architecture and Planning; Engineering; Humanities, Arts, and Social Sciences; Management; Science
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी
क्यूएस रैंकिंग: 2
औसत फीस (अमेरिकी डॉलर): 46 हजार से 48 हजार
स्टैटस: प्राइवेट
रिसर्च आउटपुट: उच्च क्वॉलिटी
कुल छात्र: 16,135
स्थापना: 1885
कोर्स: यहां 18 इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च संस्थान हैं और सात स्कूल हैं जिनके नाम the Graduate School of Business; School of Earth, Energy & Environmental Sciences; Graduate School of Education; School of Engineering; School of Humanities and Sciences; Law School और School of Medicine हैं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
क्यूएस रैंकिंग: 3
स्टैटस: प्राइवेट
रिसर्च: उच्च क्वॉलिटी
कुल छात्र: 22,727
स्थापना: 1636 ईस्वी
अलमनाई: अमेरिका के आठ राष्ट्रपति, 359 रॉड्स स्कॉलर और 242 मार्शल स्कॉलर। बड़ी संख्या में पुलित्जर पुरस्कार, नोबेल पुरस्कार और अकैडमी पुरस्कार विजेता।
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड
क्यूएस रैंकिंग: 4
औसत फीस (अमेरिकी डॉलर): 12 हजार से 14 हजार
स्टैटस: सरकारी
रिसर्च आउटपुट: काफी उच्च
कुल छात्र: 20,631
स्थापना: 1096 ईस्वी
अलमनाई: 120 से ज्यादा ओलिंपिक पदक विजेता, 20 नोबेल विजेता, बिल क्लिंटन, आंग सान सू ची, इंदिरा गांधी और इंग्लैंड के 26 प्रधानमंत्रियों समेत 30 से ज्यादा आधुनिक लीडर्स
कोर्स: ह्यूमैनिटजी, मैथमेटिकल, फिजिकल और लाइफ साइंसेज, मेडिकल साइंसेज और सोशल साइंसेज