एजुकेशन डेस्क। नई दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए ऐडमिशन का क्राइटेरिया बदल दिया है। सोमवार देर रात डीयू ने अपने यूजी कोर्सों के लिए नए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अपलोड किए। इसके हिसाब से अब बीकॉम ऑनर्स में बेस्ट फोर का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 60% नहीं बल्कि 45% होगा। इसी तरह इकनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 12वीं क्लास में कम से कम 45% होने चाहिए। दोनों के लिए मैथ्स पास होनी जरूरी है। इससे पहले डीयू ने इको ऑनर्स में बेस्ट फोर का स्कोर 60% और इसमें साथ ही मैथ्स शामिल करने की शर्त रखी थी। स्टूडेंट्स को पहले से सूचना दिए बिना ऐसे कई फैसलों के खिलाफ ही हाई कोर्ट में याचिका दी गई थी। अदालत ने डीयू को पिछले साल का ऐडमिशन क्राइटेरिया रखने का आदेश दिया। डीयू में अब यूजी समेत पीजी, एमफिल-पीएचडी प्रोग्राम के लिए 22 जून तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
इंग्लिश ऑनर्स के लिए अब इंग्लिश को बेस्ट फोर स्कोर में जोड़ने और 12वीं में कम से कम 45% की शर्त कर दी गई है। इससे पहले डीयू ने रास्ता कठिन कर दिया था, जिसके हिसाब बेस्ट फोर में इंग्लिश शामिल करना और बेस्ट फोर और इंग्लिश में कम से कम 55% नंबर जरूरी थे। हिंदी ऑनर्स के लिए बेस्ट फोर में 50% और हिंदी में 55% की शर्त भी खत्म हो गई है। नए क्राइटेरिया से अब 12वीं में 45% और बेस्ट फोर में 40% जरूरी हैं। नए नियम में यह भी जोड़ा गया है कि अगर पर्सेंटेज 40% है मगर हिंदी में 55% नंबर हैं, तब भी स्टूडेंट को मौका मिलेगा। जिनके 40% हैं और हिंदी में प्रभाकर किया हो, वे भी हिंदी ऑनर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पॉलिटिकल साइंस, साइकलॉजी, जिओग्राफी, हिस्ट्री, फिलॉसफी, सोशल वर्क, साइकलॉजी, ऐप्लाइड साइकलॉजी जैसे सब्जेक्ट में ऑनर्स के लिए अब बेस्ट फोर में 55% की शर्त हटाकर 12वीं में कम से कम 45% नंबर जरूरी कर दिए हैं। बीए में अब 40% क्लास 12 में होने चाहिए, बेस्ट फोर में 45% की शर्त हटा दी गई है। बीए वोकेशनल प्रोग्राम में 40% अब नया क्राइटेरिया है, अब बेस्ट फोर में 45% की जरूरत नहीं है। वहीं, वी वोकेशनल के लिए 12वीं में 40% होने जरूरी है। बेस्ट फोर में वोकेशनल सब्जेक्ट जोड़ने पर 1 से 2% का फायदा भी मिलेगा।
बीएससी मैथ्स/स्टैटिस्टिक्स के लिए बेस्ट फोर और मैथ्स में 60% की शर्त हटाकर अब 12वीं में 45% और बेस्ट फोर में 50% की शर्त कर दी गई है। बीएससी केमिस्ट्री, बीएससी फिजिक्स के लिए बेस्ट फोर में 60% की शर्त अब 55% कर दी गई है। इस कोर्सों के लिए इंग्लिश में कम से कम 50% नंबर जरूरी होंगे। इसी तरह फूड टेक्नलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायो मेडिकल साइंस में भी बेस्ट फोर में कम से कम 60% की बजाय अब 55% होने चाहिए। फ्रेंच, स्पैनिश, इटैलियन और जर्मन में ऑनर्स के लिए अब 12वीं में कम से कम 40% नंबर होने चाहिए। अगर 12वीं में लैंग्वेज पढ़ी होगी, तो 2% का फायदा भी मिलेगा। अरबी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, संस्कृत जैसी भारतीय भाषाओं में बीए के लिए मिनिमम 45% चाहिए मगर अगर सब्जेक्ट में 50% नंबर हैं और 12वीं में 40%, तब भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले बेस्ट फोर में 45% की शर्त रख दी थी।