Home National क्रिमिनल हैं राहुल गांधी, भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

क्रिमिनल हैं राहुल गांधी, भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

536
0

नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी क्रिमिनल हैं वहीं उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी क्रिमिनल हैं।

मनी लॉड्रिंग मामले में आज रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दे दी है. आज उनकी छूट की अवधि समाप्त हो रही थी, जिसके कारण वे पटियाला हाउट कोर्ट पहुंचे थे.
इधर रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव भ्रष्ट लोगों के गैंग (गिरोह)’ और नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस आफिस के सामने दो क्रिमिनल की तस्वीर लगी है. दोनों बेल पर हैं, क्रिमिनल नंबर वन हैं राहुल गांधी जो नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर हैं, वहीं क्रिमिनल नंबर दो हैं रॉबर्ट वाड्रा मनीलॉड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने प्रस्तुत होने वाले हैं.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि वाड्रा को संप्रग सरकार के सत्ता में रहते हुए 2008-09 में पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में लाभ मिला. उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्तेदार वाड्रा ने इस धन का उपयोग लंदन में करोड़ों रुपए की सम्पत्ति खरीदने में किया.
भाजपा प्रवक्ता ने ई..मेल का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वाड्रा की कंपनी को ऐसी अनेक कंपनियों से रिश्वत मिली जिन्हें कालेधन को सफेद करने के लिए बनाया गया था. उन्होंने कहा, 2019 का चुनाव भ्रष्ट लोगों के गैंग और नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है. ‘ उल्लेखनीय है कि वाड्रा का धन शोधन के मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here