बिज़नेस डेस्क। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सुविधा एक्सप्रेस चलाया, लेकिन गर्मी की छुट्टियां होते ही मई महीने के आखिरी सप्ताह में यात्रियों की तादाद बेतहाशा बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेन टिकट, एयरलाइंस टिकट से भी महंगे हो गए हैं। हालत यह है कि मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी का टिकट यात्रा के तीन सप्ताह पहले लेने पर भी हवाई टिकट से महंगा पड़ रहा है।
एयर इंडिया के चेयरमैन एवं एमडी अश्विनी लोहानी ने बताया, ‘हमारा औसत किराया राजधानी एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के किराये के आसपास होता है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में यात्रियों को अच्छा फायदा मिल जाता है।’
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ रविंदर भाकर ने रेल किराया बढ़ने पर सफाई देते हुए कहा, ‘सुविधा ट्रेनों में डायनैमिक प्राइसिंग लागू है। बेस फेयर में ही बेस फेयर के साथ तत्काल चार्ज जुटा होता है। प्रीमियम तत्काल लेने पर तो किराया बहुत बढ़ जाता है।’