Home Entertainment गांधी जयंती के अवसर पर होगा उधम सिंह की बायॉपिक का आगाज

गांधी जयंती के अवसर पर होगा उधम सिंह की बायॉपिक का आगाज

780
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। शूजित सरकार के डायरेक्शन में उधम सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म दो अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऐक्टर विक्की कौशल लीड रोल में होंगे। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। हाल ही में विकी कौशल का एक लुक सामने आया था।

यह बायॉपिक सरदार उधम सिंह की बहुरंगी जिंदगी पर बनाई जा रही है। उन्होंने इंग्लैंड में जाकर माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतार दिया था। डायर साल 1919 में पंजाब का गवर्नर था जबकि जलियांवाला बाग की दर्दनाक घटना हुई थी। जलियांवाला बाग में ब्रिटिश पुलिस ने हजारों लोगों पर गोलियां चला दी थीं।

‘सरदार उधम सिंह’ नामक फिल्म इस फिल्म की पटकथा रितेश शाह और शुबेन्दु भट्टाचार्य ने लिखी है। इससे पहले रितेश शाह ने 2016 में फिल्म ‘पिंक’ में और शुबेन्दु भट्टाचार्य ने फिल्म ‘मद्रास कैफे’ (2013) में डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ काम किया है।

सुजित सरकार की अन्य प्रॉजेक्ट के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ भी लाइनअप में है जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। वहीं, विकी कौशल की अगली फिल्म ‘भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ के इस साल 15 नवंबर को रिलीज होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here