Home MOST POPULAR गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से भी पालतू कुत्ते के हमले का...

गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से भी पालतू कुत्ते के हमले का एक वीडियो वायरल

181
0

महाराष्ट्र। पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली-एनसीआर से पालतू कुत्‍तों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 से एक ताजा मामला सामने आया है। संजय नगर के पार्क में घूमने के दौरान एक 10 साल के बच्चे पर पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। जानलेवा हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसकी वजह से डॉक्टरों को उसके चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके लगाने पड़े। घटना 3 सितम्बर की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से पालतू कुत्ते के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जोमाटो के डिलिवरी बॉय पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड हमला करता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना महाराष्ट्र के पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन मेरीगोल्ड सीएचएस की है। यहाँ 29 अगस्त को लिफ्ट से बाहर निकलने के दौरान जोमाटो के डिलीवरी बॉय पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने हमला कर दिया। हमले के दौरान डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर चोट लग जाती है और वो गिर जाता है। डिलिवरी बॉय की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है। नरेंद्र पेरियार का फिलहाल नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी से भी सामने आ चुकी है। सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रही थी। इस दौरान महिला के कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक छोटे बच्चे को काट लिया। बच्चा दर्द से चिल्लाता रहा मगर महिला ने उसकी मदद नहीं की बस लिफ्ट में चुपचाप खड़ी रही। बच्चे की पेरेंट्स की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here