नई दिल्ली। GSEB ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम घोषित किया। रिजल्ट शनिवार की शाम 7 : 30 बजे घोषित हुआ। छात्र अपना रिजल्ट GSEB की वेबसाइट पर देख सकते हैं। रिजल्ट बीते साल से अच्छा रहा। इस साल 75 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए। बीते सिर्फ साल 68 % स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इस साल 67।94 फीसदे लड़के और 79 % लड़कियां पास हुई हैं। बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स और कॉमर्स के करीब 5 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। परीक्षा 7 मार्च 2019 से 23 मार्च 2019 तक चली थी । वहीं गुजरात बोर्ड की साइंस की परीक्षा 7 मार्च से 16 मार्च तक चली थी। 9 मई को GSEB ने 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित किया था। साइंस में करीब 71।90 फीसदी बच्चे पास हुए थे।