नई दिल्ली। लगातार दो वनडे मैच हार चुकी टीम इंडिया अब तीसरे मैच को लेकर कोहली की क्या रणनीति रहेगी? दूसरे वनडे में टीम इंडिया को जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा उसके बाद कप्तान कोहली की कप्तानी सवालों के घेरे में खुद। दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी कोहली के फैसलों पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल दूसरे वनडे मैच में कोहली ने जसप्रीत बुमराह को पॉवर प्ले में दो ओवर दिए थे, लेकिन कोहली के इस फैसले पर
गंभीर ने सवाल खड़ा किया है। गौतम गंभीर ने कहा कि आपके पास जब जसप्रीत बुमराह जैसा बेहतरीन काबिलियत भरा गेंदबाजहै तो शुरुआत में आपने उसे सिर्फ दो ओवर क्यों दिए। मेरे हिसाब से यह एक बहुत बड़ी गलती है। मैं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से पांच-पांच ओवर के स्पेल की उम्मीद करता हूं ताकि वो टीम के लिए विकेट लेने की कोशिश करते। मुझे लगता है कि दुनिया में कोई भी कप्तान ऐसा नहीं होगा जो बुमराह को नई गेंद से सिर्फ दो ओवर देगा।
कोहली के इस फैसले को गंभीर बड़ी रणनीतिक चूक के तौर पर देखते हैं। इसके अलावा गंभीर ने टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनकी जगह टीम को विकल्प के तौर पर खिलाड़ी को तैयार करना होगा। हालांकि विजय शंकर एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन वह उतने प्रभावी नहीं है और हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा नहीं कर सकते हैं। बता दें कि फिटनेस के चलते बुमराह पिछले कुछ मैचों से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और स्टिव स्मिथ का विकेट हासिल किया था। तीन वनडे की इस सीरीज में भारत पहले ही दो मैच हार चुका है, ऐसे में अब केवल इज़्ज़त बचाने की ही गुंजाईश है।