मैनचेस्टर (इंग्लैंड). मैनचेस्टर के एक बार में ग्राहक ने 290 डॉलर (20 हजार रुपए) की वाइन की बोतल ऑर्डर की थी लेकिन महिला वेटर ने 5,000 डॉलर (3.5 लाख रुपए) वाली बोतल सर्व कर दी।बाद में महिला वेटर बोली – दोनों बोतलें देखने में एक जैसी थीं इसलिए गलती हो गई।
बार के मालिक ने घटना को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया तो , 25000 लाइक मिले
- खास बात ये रही कि इतनी महंगी गलती करने वाली कर्मचारी पर मालिक नाराज नहीं हुआ। उसने ट्वीट में घटना का जिक्र करते हुए ग्राहक के लिए कहा कि उम्मीद है आपने शाम एंजॉय की होगी। स्टाफ मेंबर के लिए मालिक ने लिखा- इस गलती के बावजूद हम आपको प्यार करते हैं लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।
- बार मालिक के ट्वीट को 25,000 से ज्यादा लाइक मिले। कुछ लोगों ने कर्मचारी से सख्ती बरतने की बात भी कही लेकिन रेस्टोरेंट ने उन्हें जवाब देते हुए बड़े अक्षरों में लिखा कि दोनों बोतलें देखने में एक जैसी थीं।
- बार मालिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि दूसरी लोकेशन से मैनेजर महिला वेटर की मदद कर रहा था। वेटर ने गलती से दूसरी बोतल उठा ली। ग्राहक को भी इसका पता नहीं चला। हमारी कर्मचारी होशियार है इसलिए हमने उसे माफ करने का फैसला किया।