Home Tech चीन में डिजिटल स्ट्राइक, जानिए पूरी कहानी

चीन में डिजिटल स्ट्राइक, जानिए पूरी कहानी

364
0

बीजिंग। तमाम मामलों में दुनिया भारत का अनुसरण कर रही है। भारत के बाद अब चीन ने भी डिजिटल स्ट्राइक किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन की सरकार ने 105 ऐप पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों की मशहूर ऐप पर रोक लगा दी है। उन्हें तुरंत ऐप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि इस साल भारत ने तीसरी बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। इस बार केंद्र सरकार ने 43 मोबाइल एप्लिकेशंस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। इस विवाद के बाद से अब तक चीन के करीब 220 चीनी मोबाइल एप्स को भारत में बैन कर दिए गए हैं। इनमें टिकटॉक, पबजी और यूसी ब्राउजर जैसे पॉपुलर ऐप भी शामिल हैं।

चीन ने ऐप पर क्यों लगाई रोक-चीन ने अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के एप स्टोर्स से हटा दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, नए अभियान के तहत यह रोक लगाई गई है। इन ऐप्स पर अश्लील साहित्य, वेश्यावृत्ति, जुआ और हिंसा जैसी सामग्री फैलाने का आरोप है। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर दिए बयान में बताया है कि इन ऐप ने बिना जानकारी दिए एक से ज्यादा साइबर कानूनों का उल्लंघन किया। जिसकी बजह से ये एक्शन लिया गया। वैसे जो देश दुनिया को अप्रत्याशित चीजें परोसे और खुद भला बनाकर दूसरों को हिदायत दे, ये बात गले से नहीं उतरती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here