Home International चीन में 6 तीव्रता का भूकंप, 12 लोगों की मौत, 100 से...

चीन में 6 तीव्रता का भूकंप, 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

935
0

इंटरनेशनल डेस्क। चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए भूकंप में 12 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, भूकंप चेंगनिंग काउंटी में स्थानीय समयानुसार रात 10.55 बजे आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में धरती की गहराई में 16 किलोमीटर अंदर दर्ज किया गया। चेंगनिंग के दो अस्पतालों में 53 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर हैं जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

आपात प्रबंधन मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए तत्काल एक टीम भेज दी है। इसी बीच, चेंगनिंग काउंटी में मंगलवार सुबह 7.34 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। सीईएनसी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि इसका केंद्र 28.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.89 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। हालांकि, इस भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here