Home National जदयू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना गठबंधन समाप्त किया

जदयू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना गठबंधन समाप्त किया

182
0

पटना। बिहार में राजनीति का नया अध्याय लिखा जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना गठबंधन समाप्त कर दिया। साथ ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष 160 विधायकों के समर्थन का दावा किया। इसके तत्काल बाद नीतीश कुमार पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पहुंचे, जहां पर तेजस्वी समेत महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुना गया।

इसी बीच जदयू मुख्यालय के बाहर नीतीश कुमार सबके हैं… का पोस्टर दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया था लेकिन बाद में पुरानी तस्वीर बताते हुए इसे वापस ले लिया। भले ही यह तस्वीर पुरानी हो लेकिन इसके मायने अभी भी निकाले जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन खत्म कर दिया है… ऐसे में नीतीश सबके हैं… कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कल यानी की बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों सदनों के सांसद सारे विधायक और विधान पार्षद से मीटिंग आज हुई है । सभी की इच्छा यही थी की हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। तो जैसी सबकी इच्छा थी मैंने उसीको स्वीकार कर लिया है और जो में एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री के पद पर था उस पद से मैंने इस्तीफा सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here