आगरा। भारत विकास परिषद संपर्क शाखा एवं रावी इवेंट्स के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम को जुलाई और अगस्त माह में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य के साथ आज शाखा के उपाध्यक्ष रावी इवेंट के निदेशक मनीष अग्रवाल ने अपने जन्म दिन वृक्ष लगाकर प्रकृति के साथ मनाया। परिषद का यह प्रयास है जुलाई और अगस्त माह जोकि वृक्षारोपण के लिए बहुत ही अनुकूल होता है इन माह के दौरान जिन व्यक्तियों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ हो वह संकल्प लें और उस शुभ अवसर पर अपने आसपास या उचित स्थान पर एक वृक्ष जरूर लगाएं और अपने जीवन काल तक उस वृक्ष की रक्षा करें ऐसा प्रयास निश्चित ही प्रकृति के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा ।
वृक्षारोपण के समय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद इंजीनियर उमेश शर्मा ने कहा कि प्रकृति के अनुकूल वृक्षों का चयन करके जुलाई और अगस्त माह में वृक्षारोपण अवश्य करें यह माह वृक्षों की ग्रोथ के लिए बहुत ही उपयोगी माह होते हैं और पौधों को बहुत जल्दी ग्रोथ मिलती है और वह धरती के साथ भी अपनी पकड़ को मजबूत करते हैं।
शाखा के सचिव अम्बा प्रसाद ने कहा कि शाखा के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर कर हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना ही उद्देश्य नहीं अपितु लगे हुए वृक्षों की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे रिटायर्ड इंजीनियर समाजसेवी राममूर्ति सिंह मौजूद रहे। साथ ही शाखा अध्यक्ष राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अभिनव भटनागर रवि इवेंट से राम शर्मा अश्वनी वर्मा मनीष यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।