नई दिल्ली ।भारत के कई राज्य भारी बारिश की चपेट में है। जिसके चलते अनेकों लोग प्रवाभित हो रहे हैं। वही दूसरी ओर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा के नए मार्ग में सुबह भूस्खलन हुआ। इसके बाद यहां से आवागमन रोककर यात्रा को पारंपरिक मार्ग पर डायवर्ट करना पड़ा। खराब मौसम की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद करनी पड़ी है।
भोपाल में 11वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एनडीआरएफ की टीम रेड अलर्ट पर है। भोपाल और मुंबई में बुधवार-गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और नगालैंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अनुमान
कोंकण, गोवा, सेंट्रल महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिणी राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है।