Home health जलने के निशान को गायब करने के लिए आईआईटी के 3 छात्रों...

जलने के निशान को गायब करने के लिए आईआईटी के 3 छात्रों ने बनाई पट्‌टी

759
0

नई दिल्ली। देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान आईआईटी दिल्ली के तीन स्टूडेंट्स ने एक ऐसी पट्‌टी बनाई है, जो बर्न इंजरी (जलने) के निशान गायब कर देगी। इस पट्‌टी का इस्तेमाल सेकंड डिग्री बर्न इंजरी के लिए किया जा सकेगा। यानी ऐसे जो घाव गहरे होते हैं, या त्वचा की दूसरी सतह तक पहुंच जाते हैं। अब उनका इलाज आसानी से हो सकेगा। इस पट्‌टी को आराधना, कीर्तिका और गोपेंद्र ने प्रोफेसर्स के साथ मिलकर तैयार किया है। स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स का दावा है। इस पट्‌टी से औसतन आधे वक्त में जलने के घाव भर जाते हैं। खास बात यह है कि बर्न इंजरी का कोई निशान भी नहीं रहता। इस पट्टी का सफल परीक्षण एम्स के साथ मिलकर किया जा चुका है।

500 से 1000 रुपए के बीच खरीदा जा सकेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रकार की पटि्टयां अमेरिका जैसे देशों में पहले से मिल रही हैं। वहां, इनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए तक है, जबकि भारत में इन पटि्टयों को 500 से 1000 रुपए के बीच खरीदा जा सकेगा।

जलने से हुए दागों से पीछा छुड़ाने में आसान
मेडिकल जर्नल में छपे आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल 60 से 70 लाख लोगों को बर्न इंजरी होती है। वे जलने से हुए दागों से पीछा छुड़ाने में जिंदगी गुजार देते हैं, लेकिन दाग अंत तक पीछा नहीं छोड़ते। ऐसे में यह पट्टी कारगर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here