नई दिल्ली। यूपी के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत पर राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना में सरकार मिली हुई है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विपक्ष लगातार सरकार को इश तरह की गतिविधियों के बारे में बता रहा था, लेकिन इन लोगों ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि ये लोग खुद भी इसमे शामिल हैं।
अखिलेश ने कहा कि इस तरह के काम सरकार की अनुमति के बिना नहीं हो सकते हैं।योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सच यह है कि बिना सरकार की इजाजत के इस तरह के काम नहीं चल सकते हैं। सरकार को यह बात स्वीकार कर लेनी चाहिए कि वह राज्य को चला नहीं पा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से मरने वालों के बारे में बयान देते हुए कहा था कि इस घटना के पीछे समाजवादी पार्टी का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा था कि इससे पहले भी सपा के नेताओं का नाम इस तरह की घटनाओं में सामने आ चुका है, लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया सकता है कि सपा के नेताओं का इसमे हाथ है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 77 पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 175 लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों की यह सबसे बड़ी घटना है। इस मामले में पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अबतक कुल 92697 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली है और 297 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
गुरुवार को सामने आया मामला
जहरीली शराब पीने से मरने का सबसे पहला मामला गुरुवार को सामने आया था। जबकि शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 37 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, वहीं कुशीनगर में 11 और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो गई । बलरामपुर और उत्तराखंड के जिलों में भी लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।