नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,322 नए केस मिले हैं, जबकि 485 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93,51,110 पहुंच गया है। 492 नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,36,200 हो गई है। सक्रिय मामले 4,54,940 हैं। 41,452 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या अब 87,59,969 है।
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अहमदाबाद में Zydus Biotech Park का दौरा किया। साथ ही Zydus Cadila द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी DNA आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी ली। मैं इस काम के लिए टीम की सराहना करता हूं। इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है। पीएम मोदी अहमदाबाद से निकल चुके हैं। अब वो हैदराबाद के भारत बायोटेक पार्क जाएंगे। वहां पर भी कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है। इस स्वदेशी वैक्सीन को लेकर भारत सरकार खासी उत्साहित है। नई साल में वैक्सीन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।