Home National जानिए क्यों रहेंगे आज भारत में मोबाइल स्टोर्स व बैंक बंद?

जानिए क्यों रहेंगे आज भारत में मोबाइल स्टोर्स व बैंक बंद?

867
0

नई दिल्ली। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में आज ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां मिलने वाले ऑफर्स और कम कीमत यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन की ऑफलाइन मार्केट के प्रति यूजर्स का लगाव कम हो गया है। सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा फोन खरीदने के​ लिए हम अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का उपयोग करते हैं। ऑनलाइन मार्केट के प्रति लोगों के बढ़े क्रेज के कारण कहीं न कहीं ऑफलाइन रिटेलर्स का वजूद खोने लगा है और अब वह इसी वजूद को बचाने की कोशिश कर रहे है।

फेसबुक अकाउंट के जरिए देशभर के मोबाइल रिटेलर्स से 8 जनवरी यानि दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा है। एसोसिएशन का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर मोबाइल समान कीमत और समान ऑफर पर उपलब्ध हों। साथ ही कोई भी मोबाइल ऑललाइन स्टोर्स पर उपलब्ध ना हो।

बता दें कि मोबाइल खरीददारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के कारण ऑफलाइन रिटेलर्स को बिजनेस में काफी नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए 8 जनवरी को मोबाइल स्टोर्स बंद करने की घोषणा की गई है ​ताकि AIMRA अपनी मांगों को सरकार के सामने रख सके। इस प्रदर्शन में देशभर से लगभग 30,000 मोबाइल रिटेलर्स के जमा होने की उम्मीद है और ऐसे में सभी मोबाइल स्टोर्स बंद रहेंगे।

वैसे आजकर अधिकतर स्मार्टफोन्स ऑनलाइन स्टोर्स पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होते हैं और इसका असर ऑफलाइन रिटेलर्स पर पड़ता है। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट और कई आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी ​आकर्षक ​ऑफर्स दिए जाते हैं। ऐसे में यूजर्स ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं। इन सबकी वजह से ऑफलाइन रिटेलर्स को नुकसान हो रहा है। अब उनकी डिमांड है कि भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध न हो। साथ ही दोनों प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक समान कीमत और ऑफर्स की सुविधा मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here