Home Lifestyle जा रहें हैं ट्रिप बुकिंग करने तो पहले लीजिये ये जानकारियाँ

जा रहें हैं ट्रिप बुकिंग करने तो पहले लीजिये ये जानकारियाँ

292
0

ट्रेवल डेस्क। किसी भी टूर पैकेज को लेते समय हमें न केवल उस टूर पैकेज की डिटेल्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए बल्कि पैकेज के अंदर दी जा रही सुविधाओं के विवरण के बावजूद कुछ सवाल पूछने चाहिए।

अगर आप किसी हिस्ट्रोरिकल वेन्यू ट्रिप पर जा रहे हैं, जिसमें ऐतिहासिक स्थलों,कला, आर्ट और क्राफ्ट का जिक्र हो तो आपको लग सकता है कि इसमें बहुत अधिक शारीरिक शक्ति की जरूरत नहीं होगी। जबकि वास्तव में स्थिति इसके उलट भी हो सकती है।

टूर पैकेज की बुकिंग में रखें ध्यान
जब भी टूर पैकेज की बुकिंग के दौरान हम इस बात पर जरूर ध्यान देते हैं कि इसमें क्या-क्या शामिल है। लेकिन इस क्रम में एक बात जरूर पूछनी होती है कि क्या दर्शनीय स्थलों का टिकट इसमें शामिल है या नहीं। क्योंकि कुछ पैकेज में यह शामिल होता है और कुछ पैकेज में शामिल नहीं होता है।

मौसम की लें हालिया जानकारी
आप जिस जगह का टूर पैकेज ले रहे हैं, वहां के हालिया मौसम की जानकारी जरूर लें। ताकि टूर पर निकलने से पहले आप जरूरत के हिसाब से वहां के लिए पैकिंग कर सकें। यह बहुत जरूरी है, नहीं तो टूर का सारा मजा खराब हो सकता है।

चुनें प्रशिक्षित गाइड
यह महत्वपूर्ण सवाल है। क्योंकि अगर गाइड स्थानीय और प्रशिक्षित इतिहासकार है तो वह सभी चीजों का विवरण सही तरीके से दे पाएगा। उसे आप-पास के स्थानों और वहां के माहौल का गहरा ज्ञान होता है। इस तौर पर वह आपका सही तरीके से मार्गदर्शन कर पाएगा।

टूर ऑपरेटर से पूँछे गाइड की भाषा
जब हम किसी दूसरे राज्य की यात्रा पर जाते हैं तो वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान हमें आमतौर पर नहीं होता है। आजकल माना जाता है कि अंग्रेजी सभी को समझ में आती है लेकिन यह भी सच नहीं है। ऐसे में अपने टूर ऑपरेटर से यह पूछना न भूलें कि गाइड आपको किस भाषा में चीजें बतानेवाला है।

क्या आपका गाइड पूरे रास्ते यही रहेगा या बदल जाएगा। कोई व्यक्ति ही आपको गाइड करेगा या ऑडियो और वीडियो गाइड का उपयोग भी टूर के दौरान होगा? ये सब जानकारी टूर ऑपरेटर से लेनी बहुत जरूरी है। ताकि टूर के दौरान आप असहज न महसूस करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here