मुंबई. जेट एयरवेज मे बीते एक महीने में कंपनी के ज्यादातर बोर्ड मेंबर भी इस्तीफा दे चुके है। जेट एयरवेज के डिप्टी सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल के बाद सीईओ विनय दुबे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। उन्होंने 2015 में एयरलाइन जॉइन की थी। इस्तीफों की वजह निजी बताई गई है।
जेट के शेयर में 13% गिरावट दिखायी दी। बीएसई पर शेयर मंगलवार को 12.44% गिरकर 122.10 रुपए पर आ गया। एनएसई पर शेयर 13% लुढ़ककर 121 रुपए तक फिसल गया। हालांकि निचले स्तरों से कुछ रिकवरी हो गई है। आर्थिक संकट में फंसी जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अस्थाई रूप से संचालन बंद कर दिया था। एयरलाइन की 75% हिस्सेदारी बेचने के लिए इसके कर्जदाता बैंकों ने बोलियां मांगी थीं। अंतिम बोली सिर्फ एतिहाद ने जमा की। लेकिन वह भी बड़ी हिस्सेदारी नहीं लेना चाहती है। उसके पास जेट के 24% शेयर पहले से हैं।