
मुंबई। कॉरोनकाल के लम्बे अंतराल के बाद मायानगरी धीरे-धीरे गुलजार होने लगी है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज अपनी अगली परियोजनाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो साझा की, जिसमें वह योग अभ्यास करते हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी दोस्त कपड़े पैक करते नजर आ रही हैं।
उन्होंने वीडियो में लिखा, “आने वाले महीने मेरे घर के अंदर और बाहर होंगे। आने वाले महीनों के लिए पैकिंग और तैयारी हो रही है।”
अभिनेत्री अगली बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक 2’ और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आने वाली हैं। वहीं अभिनेत्री अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘सरकस’ में भी दिखाई देने वाली हैं।
बॉलीवुड सितारे एक बार फिर से काम पर लौटने लगे हैं और अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुट चुके हैं। उम्मीद है जल्दी पुराने दिन लौटने लगेंगे।