Home State झारखण्ड इलेक्शन रिजल्ट्स 2019: सरकार बनाने वाली बीजेपी इस बार अकेले ही...

झारखण्ड इलेक्शन रिजल्ट्स 2019: सरकार बनाने वाली बीजेपी इस बार अकेले ही चुनाव में उतरी

1214
0

रांची। महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर होने के बाद अब झारखंड में बीजेपी को करारा झटका लगता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनना तय लग रहा है। JMM गठबंधन को 41 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि इस बार अकेले चुनावी समर में उतरी बीजेपी महज 29 सीटों पर ही आगे चल रही है।

आजसू को 4 और झारखंड विकास मोर्चा को भी 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। 2014 में 37 सीटें जीतकर आजसू के साथ सरकार बनाने वाली बीजेपी इस बार अकेले ही चुनाव में उतरी थी। हालांकि बीजेपी ने 34 पर्सेंट वोट प्रतिशत के साथ सूबे में सबसे ज्यादा मत हासिल किए हैं, लेकिन गठबंधन के तौर पर झामुमो और कांग्रेस ने सत्ता की बाजी हथिया ली।

रघुबर दास ने कहा कि अभी नतीजे बदल भी सकते
इस बीच सीएम रघुबर दास ने कहा कि अभी नतीजे बदल भी सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘कई सीटों पर हम 1,000 से 2,000 के मार्जिन से पीछे चल रहे हैं। ऐसे में रुझानों पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।’ हालांकि बीजेपी की उम्मीद के मुताबिक नतीजे न आने को लेकर रघुबर दास ने कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा का वोट एक साथ जाने से बीजेपी पर असर पड़ सकता है। ऐंटी-बीजेपी वोट एक साथ जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विरोधी वोट में बंटवारा न होने के चलते ऐसा हो सकता है।

एग्जिट पोल्स में भी की गई थी बीजेपी की पिछड़ने की भविष्यवाणी
गौरतलब है कि चुनाव नतीजों से पहले ही एग्जिट पोल्स में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने या फिर बेहद करीबी मुकाबले में ही जीतने की उम्मीद जताई गई थी। माना जा रहा है कि सूबे में सीएम रघुबर दास के कामकाज को लोगों ने पसंद नहीं किया। इसके अलावा गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री होने के कारण सामाजिक समीकरण भी बीजेपी के खिलाफ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here