Home Sports टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी वनडे जीत बचाई इज्जत

टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी वनडे जीत बचाई इज्जत

451
0

केनबरा। टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या नाबाद 92 रन, 76 गेंदें, 7 चौके, एक छक्का और रवींद्र जडेजा नाबाद 66 रन, 50 गेंदें, 5 चौके, 3 छक्के के बीच छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 302 रन बनाए। बुधवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दी, जिससे मेजबान टीम विराट ब्रिगेड का सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई। 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब 4 दिसंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

आष्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच 75 के अलावा ग्लेन मैक्सवेल 59 की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए नाकाफी साबित हुई. जसप्रीत बुमराह 43 रन देकर 2 विकेट ने खतरनाक हो रहे मैक्सवेल को बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दिलाई। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट 51 रन देकर चटकाए, जिसमें स्टीव स्मिथ का बेशकीमती विकेट भी शामिल है। डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने 70 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की।

टीम इंडिया के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती थी। भारतीय टीम ने पिछले दोनों वनडे हारे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर सिमट गई। मेजबान टीम की ओर से कप्तान एरॉन फिंच और मार्नस लाबुशेन ने जबाबी पारी का आगाज किया था। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की। टी नटराजन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी संभाली। शार्दुल ठाकुर को 10वें ओवर में लगाया गया। मार्नस लाबुशेन 7 को टी नटराजन ने बोल्ड किया। 25 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। 11वें ओवर में कुलदीप यादव आए। 56 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा।

मोइजेस हेनरिक्स 22 को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया। शिखर धवन ने कैच लपका। 117 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। शिखर धवन ने कैच लपका। 123 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। 158 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट गंवाया। 210 के स्कोर पर मेजबान टीम का छठा विकेट गिरा। ग्लेन मैक्सवेल 59 रन, 38 गेंदें, 3 चौके, 4 छक्के को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर 268 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया। एलेक्स कैरी 38 रन आउट हुए। एश्टन एगर 28 ने नटराजन ने लौटाया। सीन एबॉट 4 को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे कैच करवाया। 278 के स्कोर पर 8वां और 9वां विकेट गिरा। एडम जाम्पा 4 को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू कर आखिरी झटका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here