टेक्नोलॉजी डेस्क। चीन की कंपनी वनप्लस 14 मई को अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी वनप्लस 7 के रेग्युलर मॉडल के साथ वनप्लस 7 प्रो लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट से पहले वनप्लस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर 10 सेकंड के एक विडियो अपलोड किया है। इस विडियो में दिखाया गया है कि वनप्लस 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। यानी, इस स्मार्टफोन के पीछे तीन कैमरे लगे होंगे।
यह पहला मौका होगा जब वनप्लस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा ला रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 7 प्रो में ट्रिपल कैमरा हो सकता है। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस 7 के बैक में दो कैमरे लगे हो सकते हैं।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 7 प्रो के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, दो कैमरे 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के होंगे। वनप्लस 7 Pro में कर्व्ड, एज-टू-एज डिस्प्ले हो सकता है। वनप्लस USA के अर्ली बर्ड इनवाइट टिकट में एक वनप्लस डिवाइस को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है।
पहले आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 7 प्रो में बिना किसी नॉच के साथ 6।64 इंच की QHD+ कर्व्ड स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन में ऑल स्क्रीन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। कंपनी के सीईओ Pete lau ने भी कन्फर्म किया है कि वनप्लस 7 प्रो के डिस्प्ले को सुपर स्मूथ बनाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट कैमरे में पॉप-अप मैकेनिज्म हो सकता है। वनप्लस 7 प्रो में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB रैम के ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, फोन में 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है।
भारत में वनप्लस 7 प्रो की कीमत 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। हालिया प्राइस लीक में कहा गया है कि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत भारत में करीब 59,000 रुपये हो सकती है। वहीं, 12GB रैम वाले वेरियंट की कीमत करीब 64,120 रुपये हो सकती है।