Home Agra News डिज्नी लैंड मेले में टोरंटो झूला बना युवाओं का आकर्षण का केंद्र

डिज्नी लैंड मेले में टोरंटो झूला बना युवाओं का आकर्षण का केंद्र

1440
0

आगरा। कोठी मीना बाजार में चल रहे फन पार्क डिज्नीलैंड मेले में भीड़ उमड़ रही है।गर्मियों की छुटिटयों में हर वर्ष लगने वाले इस मेले में हर बार की तरह बच्चों के मनोरंजन पर अधिक जोर दिया गया है। युवाओं के लिए जहॉ एक दर्जन से अधिक झूले व राइड की संख्या दो दर्जन से अधिक है। यहां लगे झूले बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरान लोग झूलों के साथ-साथ ही खान-पान का खूब लुत्फ उठा रहे है और महिलाएं घरेलू सामान की जमकर खरीददारी कर रही है।गर्मियों की छुटिटयों में हर वर्ष लगने वाले इस मेले में इस बार बच्चों के मनोरंजन पर अधिक जोर दिया गया है। युवाओं के लिए जहॉ एक दर्जन से अधिक झूले व राइड की संख्या दो दर्जन से अधिक है।बच्चों के लिए कई तरह की कार और बाईक की सवारी मौजूद है तो घोड़ा-बग्घी, हाथी के आकार वाली राईड भी आकर्षण का केंद्र हैं। कृत्रिम तालाब के बीच छोटी-छोटी नावों में नौका विहार का आनंद बनता है। छुक-छुक करती रेलगाड़ी की सवारी का अलग ही मज़ा है। युवाओं को ड्रेगन ट्रेन, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, क्राॅस-व्हील, रेज़र, सेलम्बो, चाँद-तारा, 80 फुट वाला ज्वाइंट व्हील, 60 फुट वाला टावर व विशाल कोलम्बस नाव जैसे झूले पूरा गर्मियो की छुट्ठी का आंनद ले रहे है । सबसे अधिक युवाओं को टोरंटो झूलें अपनी और आकर्षित कर रहे है।
डिज़्नीलैन्ड मेला आयोजक रघुवीर भदौरिया, व मेला प्रबंधक रावी इवेंटस के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा मेले में सभी प्रकार के फास्ट-फूड, पंजाबी, दक्षिण भारतीय व्यंजन भी लोगों को लुभा रहे हैं। खन्ना सोफटी की विशाल स्टाॅल पर बच्चों-बडों को सोफटी का लुत्फ लेते देखा जा सकता है। महिलाओं की दिल्चस्पी घरेलू सामान को खरीदने में देखी जा रही है। यहाँ रसोई से संबंधित कई सामान बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here