Home National डिप्टी सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जापानी मशीनों से करवाया छिड़काव

डिप्टी सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जापानी मशीनों से करवाया छिड़काव

725
0

नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार अब जापान से मंगवाई गई हाइटेक मशीनों के जरिए कीटाणुनाशक घोल का छिड़काव करवा रही है। ये मशीनें न केवल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, बल्कि अब जगह-जगह से सरकार के पास स्थानीय लोगों की तरफ से यह डिमांड भी आ रही है कि उनके इलाके में भी इन मशीनों के द्वारा छिड़काव किया जाए। इतना ही नहीं, कई लोग अपने गली-मोहल्ले की संकरी सड़कों पर भी इन मशीनों से छिड़काव कराने की डिमांड करने लगे हैं।

बीते दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में जापानी मशीनों के जरिए हाइपोक्लोराइट 1 पर्सेंट के घोल का छिड़काव कराया। आचार्य निकेतन मार्केट और पटपड़गंज में किए गए छिड़काव के दौरान खुद सिसोदिया मौजूद रहे और मशीन ऑपरेट करने वाले को बताते रहे कि वह ध्यान से हर जगह छिड़काव करे। इस दौरान कई लोग तो कोरोना से बचने की उम्मीद में मशीन के नीचे जाकर ही खड़े हो गए, ताकि उनके ऊपर भी छिड़काव हो जाए।

डिप्टी सीएम के साथ आम आदमी पार्टी के कुछ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने सिसोदिया को इलाके में चल रहे राशन और खाने के वितरण से जुड़ी जानकारियां भी दीं। उसी दौरान कुछ लोगों ने कॉलोनी के अंदरूनी इलाकों में भी छिड़काव कराए जाने की मांग की। इस पर उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी इलाकों में इन मशीनों से छिड़काव किया जाएगा। कॉलोनियों के अंदर संकरी गलियों में छिड़काव के लिए कुछ छोटी मशीनें भी मंगवाई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here