Home National डिप्रेस्शन के चलते 3 दिन तक घर में रखा माँ का शव,फिर...

डिप्रेस्शन के चलते 3 दिन तक घर में रखा माँ का शव,फिर जलाने की कोशिश

723
0

कोलकाता में एक बेटे ने मां की मौत के करीब तीन दन बाद तक उनके शव को घर के अंदर ही रखा और फिर उसको जलाने की कोशिश की। पुलिस को शक है बेटा डिप्रेशन में है और वह शव को प्रिजर्व करने की कोशिश कर रहा था।

पड़ोसियों को जब हुआ शक तो पुलिस को दी सूचना

कोलकाता के एक अपर-मिडिल क्लास इलाके में जब 82 साल की रिटायर्ड प्रफेसर का आधा जला-आधा सड़ा हुआ शव मिला, तो सन्नाटा छा गया। हालांकि, इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही थी।भोवानीपुर कॉलेज से रिटायर हो चुकीं सोशल साइंस की प्रफेसर रीबा गुप्ता के शव को उनके चेतला अपार्टमेंट में जलाने की कोशिश उनके बेटे ने ही की थी। पुलिस को फिलहाल लग रहा है कि उनका बेटा गहरे डिप्रेशन में है और उसने मां के शव को बचाकर रखने की कोशिश में उसे जला दिया। जब पड़ोसियों को शक हुआ कि उनके फ्लैट में कुछ जलाया जा रहा है तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। गुप्ता के बेटे संजीब (52) ने करीब दो घंटे तक इस बात से ही इनकार किया कि कुछ अजीब है। हालांकि, जब पुलिस पहुंची तो रीबा के शव को जला हुआ पाया। पोस्टमॉर्टम में इस बात की पुष्टि की गई कि रीबा की मौत 72-96 घंटे के बीच हार्ट अटैक से हो चुकी थी।

पुलिस को डिप्रेशन का शक
फरेंसिक टीम ने फ्लैट से केरोसिन और कुछ केमिकल्स, केमिस्ट्री और मेडिकल की किताबें बरामद की गईं। एक अधिकारी ने बताया है कि अभी यह देखना है कि क्या संजीव अपनी मां के शव को प्रिजर्व करके रखने की कोशिश कर रहा था। संजीव का इतिहास काफी अच्छा रहा है। वह कोलकाता के एक बड़े स्कूल से पढ़ने के बाद अमेरिका से पीएचडी करके आए हैं। वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन और रीसर्च, मोहाली में पढ़ा चुके हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया। पुलिस को शक है कि वह गहरे डिप्रेशन में हैं।

साजिश की आशंका नहीं
जिला कमिश्नर मीराज खालिद ने बताया कि संजीब ने दावा किया है कि उनकी मां को तीन दिन पहले सांप ने काट लिया था और उन्होंने खुद ही मां का इलाज करने की कोशिश की। लेकिन वह रीबा को बचा नहीं सके और कोई और रास्त न देखते हुए, शुक्रवार को शव जलाने की कोशिश की। पुलिस को फिलहाल किसी तरह की साजिश का शक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here