नई दिल्ली। साँस लेने में हो रही तकलीफ पर एनजीटी ने फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण इन दिनों खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में दिवाली का त्योहार है, ऐसे में अगर पटाखे जलाए गए, तो प्रदूषण के साथ-साथ कोरोना महामारी भी भयानक रूप ले लेगी। जिसके चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राजधानी दिल्ली में 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर रोक लगा दी गई है।
पटाखों की बिक्री और उसे जलाने को लेकर एनजीटी में सुनवाई हुई। जिसमें एनजीटी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आज रात से सभी तरह के पटाखों की बिक्री पर बैन रहेगा। इसके अलावा जिन शहरों/नगरों में वायु की गुणवत्ता मध्यम या उससे नीचे है, वहां पर केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं। इन पटाखों को जलाने का वक्त भी सिर्फ दो घंटे तक ही सीमित रहेगा। एनजीटी ने कहा कि दिवाली के अलावा छठ, नए साल, क्रिसमस पर भी ऐसे नियम रहेंगे। एनजीटी का ये आदेश सभी राज्यों के लिए है।