Home health दिल्ली में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज

दिल्ली में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज

775
0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की स्थिति पर प्रेस कांफ्रेंस की. लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में लोग सरकार का साथ दे रहे है साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज गति से बढ़ रही है और एक लाख तक पहुंच गई है. संतोष की बात ये है कि राजधानी में मरीजों के ठीक होने की गति भी बहुत तेज है. कोरोना की स्थिति पर दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मरीजों की संख्या घट रही है और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है. आज दिल्ली में 67 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पहले अगर सौ लोगों का टेस्ट होता था, तो 31 लोग पॉजिटिव आते थे लेकिन आज 13 लोग ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिल्ली सरकार का बहुत साथ दिया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत इरादों के साथ परिस्थितियों का मुकाबला किया.दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि इसे देखकर किसी को खुश नहीं होना है अभी भी सख्ती बरती जाएगी.

एक्सपर्ट्स के दावे भी झूठ साबित हुए – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कई विशेषज्ञ दिल्ली की जनता और हमारी सरकार का मनोबल गिराने के लिए झूठे तथ्य रख रहे थे और वे सभी बातें असत्य साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे थे, 30 जून तक एक लाख केस होंगे. इसमें 60 हजार एक्टिव केस होंगे, यानी स्थिति गंभीर थी. इस दौरान हमने हार नहीं मानी और काम किया. इसका परिणाम ये रहा है कि कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं लेकिन 67 प्रतिशत स्वस्थ हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here