नई दिल्ली। कोरोनावायरस के इलाज को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी के शुरुआती नतीजे अच्छे रहे हैं। इस थैरेपी के चलते पहला मरीज गुरुवार को ठीक हो गया। उसकी हालत में भी सुधार हो रहा है। अब तक दिल्ली में कोरोना के 1100 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वे सभी हमारे संपर्क में हैं। इन सभी मरीजों ने प्लाज्मा दान करने की बात कही है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।
10 लाख लोगों पर 2300 टेस्ट
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में हम प्रति 10 लाख लोगों पर 2300 टेस्ट कर रहे हैं। दिल्ली में अभी तक 1100 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में ठीक होने का औसत करीब 500 है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के 3515 मामले हैं।