Home State दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए बॉर्डर किए सील, यूपी और...

दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए बॉर्डर किए सील, यूपी और हरियाणा जाने वाले सिर्फ इन लोगों को छूट

663
0

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर राज्य सरकारों की तनातनी दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में काम करने वालों पर भारी पड़ रही है! यूपी और हरियाणा सरकार के बाद अब केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली की सीमाएं सील करने का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन को जब देशभर में अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फरमान ने दिल्ली-NCR में काम करने वालों को मुश्किल में डाल दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के अस्पताल में दूसरों राज्यों के मरीज न भर जाएं, इसके चलते फिलहाल उन्हें सीमाएं एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला करना पड़ रहा है। यानि कि दिल्ली से लोग अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश नहीं जा पाएंगे। न ही उधर से लोग दिल्ली आ पाएंगे।

दिल्ली सरकार का यह आदेश ऐसे वक्त में आया है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने बॉर्डर पहले से बंद किए हुए हैं, वहीं हरियाणा ने बॉर्डर खोलने की बात तो कही लेकिन गाइडलाइन नहीं आने की वजह से स्थिति पहले जैसी है। इसके चलते सोमवार को दिल्ली-गुड़गांव काम करने वाले कई लोगों को वापस घर लौटना पड़ा। दिल्ली सीएम ने राजधानी के लोगों से सुझाव मांगे हैं कि उन्हें 8 तारीख से बॉर्डर खोलने चाहिए या नहीं।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की तरफ से भी अब नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को छूट दी जाएगी।

जानिए इसमें क्या-क्या है शामिल

  • जरूरी सर्विस से जुड़े लोगों को आने-जाने की इजाजत।
  • सरकारी ऑफिसर जिनकी किसी विभाग में ड्यूटी है वे आईकार्ड दिखाकर आ-जा सकेंगे।
  • किसी जरूरी काम पर पास लेकर आ-जा सकते हैं। यह पास दिल्ली पुलिस, सरकार की वेबसाइट से बनवाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here