Home Agra News दिव्यांग बेटी के पिता का पुलिसकर्मियों ने कराया अंतिम संस्कार

दिव्यांग बेटी के पिता का पुलिसकर्मियों ने कराया अंतिम संस्कार

1081
0

मथुरा। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में मृतकों का अंतिम संस्कार करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को अपने घरों में बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कहीं अपनों के अंतिम दर्शन के लिए परिजन घर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो कहीं मृतकों की अंतिम यात्रा के लिए चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मथुरा में सामने आया है।

पिता की मौत के बाद हाथ और पांव से विकलांग इकलौती बेटी लाचारी में मदद के लिए रास्ता निहार रही थी, तभी दो पुलिसकर्मी वहां किसी फरिश्ते की तरह उसकी मदद के लिए पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, पिता की मौत के बाद हाथ-पांव से विकलांग बेटी पेट के बल शव के पास लेटी थी और मदद के लिए किसी मददगार का रास्ता देख रही थी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पीआरवी पर तैनात कॉन्स्टेबल नितिन मलिक और होमगॉर्ड रोहिताश मौके पर पहुंचे।

पुलिसकर्मी ने कहा- मानवता के नाते की मदद
पुलिसकर्मी ने बताया कि जब वह वहां पहुचे तो देखा कि मृतक की इकलौती बेटी जमीन पर पेट के सहारे लेटी है। नितिन ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मानवता के नाते तुरंत ई-रिक्शा का इंतजाम किया और कुछ लोगों की मदद से शव को उस पर लाद श्मशान घाट पर ले गए। घाट पर पुलिस ने अपनी मौजूदगी में मृतक का रीति-रिवाजों के साथ विधिवत् अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here