श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज दोपहर बाद पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी समेत तीन सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इसमें सूत्रों के मुताबिक सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार नागरिकों की (एक महिला और तीन पुरुष) की भी मौत हो गई। भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए। इसके साथ ही पाकिस्तानी आर्मी के कई बंकर और लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों में शुक्रवार को गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना ने बारामूला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने कहा कि बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया। इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई। नापाक हरकतों को बार-बार अंजाम दे रहे पाकिस्तान को देश के सैनिक धुल चटाने के लिए तैयार है।