इंटरनेशनल डेस्क। रोबोट ऐंकर जल्द ही अरबी में न्यूज पढ़ते नजर आएंगे। ये न्यूज ऐंकर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस होंगे। चीन के सर्च इंजन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस दिग्गज Sogou ने अबू धाबी मीडिया के साथ एक डील पर दस्तखत किए हैं। इस डील के तहत अरबी बोलने वाला AI न्यूज ऐंकर डिवेलप किया जाएगा। अरबी में खबरें पढ़ने वाला यह दुनिया का पहला न्यूज ऐंकर होगा। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट ऐंकर पूरे साल और दिन में 24 दिन न्यूज ब्रॉडकास्ट करके आने वाले समय में परंपरागत ह्यूमन ऐंकर की जगह ले सकते हैं।
AI न्यूज़ एंकर बदल सकता है हाव-भाव
पिछले साल नवंबर में Sogou ने चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी Xinhua के साथ मिलकर अपने AI न्यूज ऐंकर की घोषणा की थी। AI न्यूज ऐंकर, ह्यूमन न्यूज ऐंकर की तरह खबरें प्रेजेंट कर सकते हैं। AI न्यूज ऐंकर अपनी आवाज में उतार-चढ़ाव लाने के साथ फेशियल मूवमेंट और हाव-भाव भी बदल सकते हैं। यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मामलों के मिनिस्टर उमर सुल्तान अल ओलामा का कहना है की, ‘मीडिया सेक्टर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और टेक्नॉलजिकल टूल्स का इस्तेमाल बेहद उपयोगी होगा।’
टॉप 50 की लिस्ट में बढ़ी चीनी कंपनियों की संख्या
चीन ने पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बड़ा निवेश किया है। निक्केई की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, AI रैंकिंग के लिए अपने टॉप 50 पेटेंट फाइलर्स में चीन की कंपनियों ने अपनी अमेरिकी प्रतिस्पर्धियों को कहीं पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 से 2018 के बीच टॉप 50 लिस्ट में चीन की कंपनियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है। 3 साल की अवधि में टॉप 50 लिस्ट में चीन की कंपनियों की संख्या 9 से बढ़कर 19 हो गई है।