Home health देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार

देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार

889
0

नई दिल्ली: भारत में रिकवरी रेट लगातार सुधर में आ रहा है. पिछले 24 घंटो में भारत में कोरोना वायरस के 12,010 मरीज रिकवर हुए है.फिलहाल भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,10,120 है.

दुनियाभर में कोरोना (Corona) के मामले में भारत अब चौथे नंबर पर पहुंच चुका है. अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा भारत में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि टेस्टिंग बढ़ने की वजह से भारत में कोरोना के मामलों पर लगाम लगाना मुमकिन हो सका है. इस वक्त भारत में 1047 लैब काम कर रही हैं, और 1 दिन में औसतन 2,00,000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं.

हालांकि जुलाई के महीने में कोरोना वायरस के केस पीक पर पहुंचने की आशंका को देखते हुए अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि भारत में हालात काबू में हैं.

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. लगातार दूसरे दिन करीब 20 हजार नए केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,459 नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है.

देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गई है. अब तक कुल 16,475 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में 2,10,120 एक्टिव केस हैं. यानी दो लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है और 3,21,723 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here