- पानी पर सपनो का महल
आज बड़े तूफान और चक्रवातों के आने का डर हर समय लगा रहता है। ऐसे में उफनते समुद्र के चलते लोग शहरों के भी बीच बनने से चिंतित होने लगे हैं। अब फ्लोरिडा की एक कंपनी ने इसका हल ढूंढ लिया है। ये हैं भविष्य के हाउसबोट ।
- पहली इलेक्ट्रिक याट जिसमे रह सकते है लोग
तटीय इलाके से मिलने वाली बिजली या सौर ऊर्जा से लैस आर्कप पहली इलेक्ट्रिक याट है जहां रहा जा सकता है। इस लग्जरी याट में आपको वाटरफ्रंट विला मिलेगा। इसके अलावा आप मोटर से लैस इस फ्लोटिंग होम को लेकर घूम भी सकते हैं।
- निकोलस डेरॉइन: आर्कप के को-फाउंडर
2300 स्क्वायर फीट की छत पर लगे सोलर पैनल के जरिए इस याट को संचालित किया जा सकता है। इस बोट में 4 स्पड्स लगे हैं जो इसके ऑटोमैटिड हाइड्रॉलिक पिलर पर इसे पानी के स्तर से ऊपर उठा देते हैं।
- 4 हरिकेन (चक्रवात) को झेलने की ताक़त
इस याट को इस तरह से बनाया गया है कि यह 4 हरिकेन (चक्रवात) को झेल सकती है। इसे जहां भी पानी हो वहां खड़ा करके एक लग्जरी लाइफस्टाइल को जिया जा सकता है और यहां कोई प्रॉपर्टी टैक्स भी आपको नहीं देना पड़ेगा।
- डाइमेंशन
32 फीट के बीम के साथ 75 फीट की लंबाई वाली आर्कप याट के डाइमेंशन की बात करें तो इसके अंदर का एरिया 4,350 स्क्वायर फीट है और आउटडोर लिविंग स्पेस को मुख्य और ऊपरी डेक में बांटा गया है। इसे किसी दूसरी लोकेशन पर ले जाकर किसी डॉक से बांधकर या हाइड्रॉलिक तरीके से बांधकर, स्टैंड से ऊपर उठाया जा सकता है।
- मुख्य डेक में एक लिविंग एरिया भी है
खुली छत के साथ कंटेपररी डिजाइन वाली इस याट की फ्लोर व सीलिंग ग्लास की बनी हैं जो समुद्र, खाड़ी, झील या नदी की परछाईं दिखाती हैं। ग्लास रेलिंग के साथ इसे 5 छतों तक एक्सटेंड किया जा सकता है। मुख्य डेक में एक लिविंग एरिया है और एक मॉड्यूलर किचन है। इस याट में एक टू-सीटर क्रू केबिन भी है जिसे एक ऑफिस, बाथरूम, लॉन्ड्री रूम (वॉशर व ड्रायर के साथ), आउटडोर किचन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अपर डेक पर 4 बड़े किंग-साइज बेडरूम हैं। मास्टर बेडरूम में एक क्लोजेट, बालकनी और एक बड़ा बाथरूम है।
- एक रात का खर्चा 6,000 डॉलर
कीमत की बात करें तो आर्कप याट पर 8 मेहमानों को एक रात के लिए 6,000 डॉलर चुकाने होंगे। या फिर इसे 5.5 मिलियन डॉलर से 12 मिलियन डॉलर के बीच खरीदा जा सकता है। यह फ्लोटिंग विला पूरी तरह से फर्निश्ड और डेकोरेटिड है और इसे अभी 5.9 मिलियन डॉलर में ऑफर किया जा रहा है।