Home International नतीजों से पहले ही मालदीव ने मोदी को बधाई

नतीजों से पहले ही मालदीव ने मोदी को बधाई

469
0

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। 23 मई को नतीजे आएंगे लेकिन उससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को मालदीव से बधाई मिली है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई देते हुए भारत के साथ करीबी रिश्तों के जारी रहने की उम्मीद जताई है।

एग्जिट पोल्स में फिर से मोदी सरकार के संकतों के बाद नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले ही नशीद ने ट्वीट किया, ‘भारतीय चुनाव खत्म हो चुके हैं, इसके साथ ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई। मुझे यकीन है कि मालदीव की जनता और सरकार प्रधानमंत्री और बीजेपी की अगुआई वाली सरकार के साथ नजदीकी सहयोग जारी रखने में खुशी महसूस करेंगी।’

बता दें कि लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने वोटिंग रद्द कर दी है। नतीजें 23 मई को घोषित होंगे। रविवार को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद जारी किए सभी एग्जिट पोल्स के नतीजों में एनडीए को एक बार फिर बहुमत की भविष्यवाणी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here